ग्राम पंचायत नलसर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने निकाली धन्यवाद रैली
नेरचौक 20 जनवरी
ग्राम पंचायत नलसर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने निकाली धन्यवाद रैली | पंचायत घर नल सर से शुरू कर पंचायत के सभी वार्डों में निकाली गई | रैली में नवनिर्वाचित प्रधान जिंदर कुमार, उप प्रधान विनोद ठाकुर तथा समस्त वार्ड सदस्य भारती ,अनिल बैंस, सोहन सिंह, रजनी ,कांता, विमला और निर्मला सहित उनके समर्थक शामिल हुए | सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों का ग्राम वासियों ने गर्मजोशी से हार पहनाकर व मिठाईयां बांटकर स्वागत किया ट्रक यूनियन नलसर द्वारा ढोल नगाड़े व पटाखे तथा लड्डू बांटकर नवनिर्वाचित सदस्यों का जोरदार स्वागत किया| प्रधान जिंदर कुमार ने पंचायत की समस्त जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जो आशीर्वाद और सहयोग उन्हें जनता ने दिया है उससे उन्हें हौसला मिला है और जो जिम्मेवारी आप सब ने मुझे भारी समर्थन प्रदान कर शौंपी है उसको बखूबी निभाने के लिए पूर्ण रूप से प्रयास करूंगा| उन्होंने नवनिर्वाचित उपप्रधान व सभी वार्ड सदस्यों को भी उनकी जीत की बधाई देते हुए कहा कि पंचायत के सभी पदाधिकारी आपसी सहयोग प्रदान करते हुए आगे बढ़ेंगे और पंचायत के विकास को गति प्रदान करेंगे।