मैक्स लाइफ ने कोरोना योद्धाओं को दिए सेफ्टी किट

सदर थाना व महिला थाना कर्मियों को बांटी 100 किटें
एएसपी मंडी आशीष शर्मा विशेष तौर पर रहे मौजूद
मैक्स लाइफ के प्रयासों की करी सराहना
ब्रांच मैनेजर बोले – किटें कोरोना योद्धाओं को टोकन ऑफ लव


सोमवार को मंडी में मैक्स लाइफ इन्सुरेंस कंपनी के द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान अपनी जान पर खेलकर कोरोना का सामना करने वाले पुलिस के कोरोना योद्धाओं को सुरक्षा किट देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मैक्स लाइफ के पदाधिकारियों ने मंडी के पुलिस थाना सदर और महिला थाना भ्युली में पुलिस कर्मियों को लगभग 100 सुरक्षा किटें प्रदान की। इन सुरक्षा किटों में कोरोना योद्धाओं के लिए मास्क, ग्लव्स और सेनेटाइजर हैं। इस मौके पर सदर थाना में एएसपी मंडी आशीष शर्मा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने इस मौके पर मैक्स लाइफ के प्रयासों की सराहना की और उम्मीद जताई कि इस प्रकार से कोरोना महामारी के दौर में पुलिस को कोरोना से लड़ाई में काफी सहायता मिलेगी साथ ही पुलिस कर्मियों का हौंसला भी बढ़ेगा। मंडी पुलिस के कोरोना योद्धाओं को सुरक्षा किट बांटने के उपरांत मैक्स लाइफ इन्सुरेंस मंडी के ब्रांच मैनेजर रजनीश गुप्ता के कहा कि कोरोना महामारी में लोगों को बचाने और कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए पुलिस के जवान दिन रात फील्ड में डटे रहे। पुलिस कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर सभी लोगों की सुरक्षा के लिए कार्य किया। इसी कार्य के लिए मैक्स द्वारा ऐसे कोरोना योद्धाओं को उनके सम्मान में एक टोकन ऑफ लव के तौर पर पुलिस कर्मियों को सुरक्षा किट दी गई है। रजनीश गुप्ता में बताया कि इसी के चलते मंडी के सदर थाना व महिला थाना के पुलिस कर्मियों को लगभग 100 किटें प्रदान की हैं जिनमें पुलिस कर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क, ग्लव्स व हैंड सेनेटाइजर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *