भाजपा किसान मोर्चा ने बनाए मीडिया प्रभारी
खलाणू के सुख राम जिला मीडिया प्रभारी, चौंतड़ा के मेहर सिंह अतिरिक्त मीडिया प्रभारी होंगे
मंडी, 10 जनवरी।
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने अपने कुनबे को विस्तार देते हुए मंडी सदर से युवा इंजीनियर कोटली तहसील व सदर विधानसभा क्षेत्र के खलाणू गांव निवासी सुख राम ठाकुर को जिला मीडिया प्रभारी बनाया है जबकि चौंतड़ा के उपरला मरहोला निवासी मेहर सिंह को अतिरिक्त जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला महामंत्री बलबीर गुलेरिया ने बताया कि यह नियुक्तियां तुरंत प्रभाव से लागू हो गई हैं। उनके अनुसार जिला प्रधान रमेश जमवाल ने प्रदेशाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार बबली के अनुमोदन के बाद इन दो किसान नेताओं को यह जिम्मेवारी सौंपी है। सुख राम ठाकुर व मेहर सिंह ने इस जिम्मेवारी के लिए प्रदेशाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार बबली, जिला अध्यक्ष रमेश जमवाल व जिला महामंत्री बलबीर गुलेरिया का आभार जताते हुए कहा कि किसान मोर्चा ने जो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार व प्रदेश की लोकप्रिय जय राम ठाकुर की सरकार की नीतियों को घर घर तक पहुंचाने का अभियान चलाया है, हर बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का जो संकल्प लिया है उसे और तेज करते हुए हर घर द्वार तक दस्तक दी जाएगी। पंचायती राज चुनावों में भी किसान मोर्चा पूरी दृड़ता के साथ पार्टी समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रहा है। साथ ही सरकार की नीतियों को आने वाले दो सालों में घर घर तक पहुंचा कर मिशन रिपीट को कामयाब करने में पूरी ताकत लगाई जाएगी। जिला महामंत्री बलबीर गुलेरिया ने कहा कि नए पदाधिकारियों में सुख राम ठाकुर युवा समाजसेवी होने के साथ साथ बीटेक हैं जबकि मेहर सिंह को भी किसानों के बारे में लंबा अनुभव है। इन दोनों की नियुक्ति से संगठन और अधिक मजबूत होगा।